शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

पिता के पत्र | एपिसोड 5 | जानवर कब पैदा हुए | The Animals Appear

 


स पत्र में नेहरू सरल भाषा में डार्विन की Theory of Evolution के बारे में समझाते हैं. वे बताते हैं कि पानी में जीवन की उत्पत्ति के बाद जमीन पर विचरण करने वाले जानवर उत्पन्न हुए. और अंत में लिखते हैं कि "आदमी भी पहले एक ऊँचे किस्म का बनमानुस था। यह सच है कि यह तरक़्की करता गया या यों कहो कि प्रकृति उसे सुधारती रही।पर आज उसके घमंड का ठिकाना नहीं। वह खयाल करता है कि और जानवरों से उसका मुकाबिला ही क्या। लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हम बन्दरों और बनमानुसों के भाईबंद हैं और आज भी शायद हममें से बहुतेरों का स्वभाव बन्दरों ही जैसा है।"

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...