इस पत्र में नेहरु जी बताते हैं की शुरू का इतिहास कैसे लिखा गया. वे लिखते हैं, "जिस जमाने मेंशहर और मुल्क बने, उसकी कहानी जानने के लिए पुरानी किताबें कभी कभी मिल जाती हैं. लेकिन ऐसी किताबें बहुत नहीं हैं. हाँ दूसरी चीजों से हमें मदद मिलती है. पुराने ज़माने के राजे-महाराजे अपने समय का हाल पत्थर के टुकड़ों और खम्बों पर लिखवा दिया करते थे."
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें