यह भाषण उस समय का है जब भारत में महिलाओं में स्कूली शिक्षा का आभाव था. जवाहरलाल नेहरू का ये भाषण 20 जनवरी 1934 को प्रयाग महिला विद्यापीठ में पढ़ा गया था. यह एक ऐसा समय था जब भारत में स्वतंत्रता आंदोलन चल रहा था. इसमें, नेहरूजी महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा के पक्ष में बात करते हैं. भाषण में नेहरूजी छात्राओँ को जीवन में उच्चाईयों को छूने की क्षमता याद दिलाते हैं और उन्हें समाज सुधार व देश की प्रगति में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. #genderequality #feminism #empowerment #inspiringspeechinhindi #jawaharlalnehru
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें