इस वीडियो में नेहरूजी द्वारा लिखित उनके जीवन दर्शन का सारांश एवं अनुवाद प्रस्तुत किया गया है. भविष्य की अनिश्चितताओं के बावजूद, नेहरूजी जीवन के आनंद और सौंदर्य में आशा की किरण देखते हैं, मनुष्य की असीम आतंरिक शक्ति में विश्वास प्रकट करते हैं, जो युगों युगों से उसे गरिमा और आस्था के साथ इस अज्ञात जगत को पार करवाती आई है. इस वीडियो के अंत में जो काव्यात्मक पंक्तिया हैं वो नेहरूजी द्वारा उद्धृत युरिपीडीस की पंक्तियाँ हैं. इनका अनुवाद मेरा है.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें