जेल से नेहरू के खत इंसानी सभ्यता की यात्रा जारी रखते हैं - गैर-बराबरी के बढ़ने से लेकर बड़े धर्मों के जन्म तक।
चैप्टर 13: “धन कहाँ जाता है?”
जब दुनिया अमीर होती जा रही है, तब भी गरीबी क्यों बनी रहती है? नेहरू बताते हैं कि खेती की शुरुआत से ही ताकत और खास अधिकार ने कैसे समाज का निर्माण किया।
चैप्टर 14: “ईसा से छठी सदी पूर्व, और धर्म”
एक खास दौर की कहानी, जब बुद्ध, महावीर, कन्फ्यूशियस, लाओ-त्से, ज़ोरोस्टर और पाइथागोरस ने इंसानी सोच को बदला, सच्चाई, दया और सुधार की तलाश की।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें