प्रिय मित्रों, मैं काफी समय से ब्लॉगिंग से दूर थी क्योंकि मैं साहित्य के अध्ययन में व्यस्त थी. मैंने अंग्रेजी साहित्य में M.A. की पढाई की और आजकल नेहरूजी के संदेशों पर अपना शोध प्रबंध लिख रही हूं. मैंने सोचा था कि दिसंबर 2023 में पीएचडी पूरी करने के बाद फिर से ब्लॉग लिखूंगी, लेकिन साहित्य की दुनिया से बहार निकलने पर पाया कि वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए, सोशल मीडिआ बदल गया. दुनिया तो बहुत ही ज्यादा बदल गयी! इसलिए अब ब्लॉगिंग के साथ-साथ साहित्यिक विषयों पर और नेहरूजी से संबंधित वीडियोस बनाऊँगी। मैंने पहला वीडियो डिस्कवरी ऑफ इंडिया में उपनिषदों पर नेहरूजी के उत्कृष्ट आलेख के हिंदी अनुवाद पर बनाया है.
आपकी कमी थी। आभार आपका। सबकुछ बदल गया है
जवाब देंहटाएंआवाज में सुधार की जरूरत। वैसे सारगर्भित प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंधन्यवाद! अच्छा लगा देखकर कि आप नियमित रूप से लिख रहे हैं!
हटाएं