बुधवार, 12 जुलाई 2023
बुधवार, 28 जून 2023
सोमवार, 12 जून 2023
उपनिषदों की महत्ता नेहरूजी की कलम से
प्रिय मित्रों, मैं काफी समय से ब्लॉगिंग से दूर थी क्योंकि मैं साहित्य के अध्ययन में व्यस्त थी. मैंने अंग्रेजी साहित्य में M.A. की पढाई की और आजकल नेहरूजी के संदेशों पर अपना शोध प्रबंध लिख रही हूं. मैंने सोचा था कि दिसंबर 2023 में पीएचडी पूरी करने के बाद फिर से ब्लॉग लिखूंगी, लेकिन साहित्य की दुनिया से बहार निकलने पर पाया कि वक्त बदल गया, जज़्बात बदल गए, सोशल मीडिआ बदल गया. दुनिया तो बहुत ही ज्यादा बदल गयी! इसलिए अब ब्लॉगिंग के साथ-साथ साहित्यिक विषयों पर और नेहरूजी से संबंधित वीडियोस बनाऊँगी। मैंने पहला वीडियो डिस्कवरी ऑफ इंडिया में उपनिषदों पर नेहरूजी के उत्कृष्ट आलेख के हिंदी अनुवाद पर बनाया है.
गुरुवार, 26 जनवरी 2023
राहुल गाँधी उवाच
माँ मुझको मत रोक
मुझे अब राष्ट्र भ्रमण को जाना है.
आर्या वृत्त में सत्य, अहिंसा, और ज्ञान का,
फिर से दीप जलाना है!
अन्धकार में सूक्ष्म रूप भी
आभास देता दानव या महामानव का,
क्षीण प्रकाश है भ्रम फैलाता
द्वन्द, द्वेष, उपद्रव करवाता!
दीप जलाकर प्रेमभाव से
नफरत दूर भगाना है
आशंकित उग्र भरत पुत्रों को
(और पुत्रियों को भी)
भय-मुक्त मृदु-भाषी बनाना है!
उपनिषद, विवेकानंद,
टैगोर, गांन्धी का
अभय सन्देश पंहुचाना है.
भ्रमितों को सनातनी ज्ञान का
निर्मल पाठ पढ़ाना है!
माँ मुझको मत रोक
मुझे अब राष्ट्र भ्रमण को जाना है.
जन मानस संग मिल जुल कर,
एकत्व भाव जगाना है!
शुक्रवार, 25 मई 2012
मार्क ज़करबर्ग को बधाई सन्देश
![]() |
मार्क ज़करबर्ग और उसकी घरवाली |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)